Ad Code

Responsive Advertisement

HOW TO ONLINE APPLY FOR BIHAR BOARD SCRUTINY FORM IN HINDI

HOW TO ONLINE APPLY FOR BIHAR BOARD SCRUTINY FORM  12Th IN HINDI
बिहार बोर्ड इंटर के लिए स्क्रूटिनी फॉर्म कैसे ऑनलाइन अप्लाई करते है वह भी हिंदी में सीखे | 

हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम आलोक राज है | आप देखा या पढ़ा रहे TECHNICAL RAJ MEHTA YOUTUBE CHANNEL OR BLOG . मै आपने चैनल पर सभी दोस्तों को WELCOME करता हूँ | मैं इसमें बात करुगा की बिहार बोर्ड इंटर का स्क्रूटिनी फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है | इसमें इसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है | यदि आप मेरे वीडियो या BLOG देखा या पढ़ा रहे है तो पूरा पढ़े | इसे नहीं आप समझा सकते है | 
आप भी आपने कंप्यूटर से बोर्ड बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी फॉर्म कर सकते है वह भी बहुत आसानी से बस जैसे मैं  बात रह हु उसे देखा कर सकते है 
चलिये सीखते है कि बिहार बोर्ड इंटर का SCRUTINY FORM ONLINE APPLY करने में क्या - क्या चीज का जरूरत पड़ेगा | 
2. बिहार बोर्ड इंटर 2018 (NET डाउनलोड  MARK SHEET )
3. यदि आप JEE MAIN या OTHER EXAM में पास है तो उसका         MARK SHEET देना होगा | 
4. आप आपने मोबाइल नंबर जो चालू हो जिस पर OTP आएगा तो         देना होगा 
5 . आप अपने ईमेल ID जो USE  में हो | 

चलिये सीखते है कि बिहार बोर्ड इंटर का स्क्रूटिनी फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये | 
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये वेबसाइट CLICK HERE
तो आपको इस प्रकार के वेबसाइट खुलेगा | 
यह बिहार बोर्ड का वेबसाइट है | 
इस वेबसाइट में जैसे की आपको देखे को मिला है 
1. NEW  USER  ( LOG ON) 
2. REGISTERED USER ( LOG IN) 
इसके अलबे और बहुत कुछ देखने को मिलता है | 
चलिये मै करता हूँ NEW रजिस्टर ( LOG ON ) 
करने के बाद इस प्रकार का WINDOW OPEN होता है |
 जिसमे आपसे ROLL CODE , ROLL नंबर , Registration No Faculty में आपने जो ( जैसे कि - ARTS,SCIENCE & COMMERCE) जिससे आप EXAM दिए है उसे सेलेक्ट करे 
ये सभी भरने के बाद VERFIY ROLL पर CLICK करे | 
इसके आगे एक NEW WINDOW  OPEN होगा | 
जिसमे आपने पूछा जायेगा MOBILE  NO . 
और Captcha Text को उसी प्रकार भरे ये फॉर्म नहीं FILLUP होगा 
उसके बाद SEND OTP पर CLICK करें | तो आपके MOBILE पर OTP आयेगा जिसे यह देना होगा | 
Captcha Text के नीचे OTP का box आयेगा देकर sumitt  करन है 
तो इस पर का window ओपन होगा 
और नीचे में मिल जायगा click here to login उसपर click करने पर login करने के लिए new  window  open  होगा | 
जैसे कि इस फोटो में दिखया गया है की रोल कोड, रोल नंबर , Faculty (जैसे की आप पहले डाले  है उसे डाल दे ) 
जो मोबाइल नंबर पहले डले बही यहाँ डाले 
उसके बाद login पर click  करे | 
उसके बाद एक नई window open होगा | 



ये दोनों एक window में open होगा 
इसमें बहुत सा चीज भर मिलेग | 
1. इसके बाद अपना email ID डाला दे 
2. यदि आप JEE MAIN या OTHER EXAM में क्वालिफाइड तो वह क्लिक कर दे | 
उसके बाद आपको SUBJECT DETAILS मिला जायेगा 
यदि जो SUBJECT में SCRUTRY करना चाहते है उसपर क्लिक करे | और SUBMIT कर दे | 
के बाद NEW WINDOW OPEN होगा जो इस प्रकार होगा 
NEW WINDOW में DECLRATION के नीचे TICK कर दे उसके बाद PAY NOW पर क्लिक करे | 
इसके बाद NEW WINDOW पैमेन्ट का OPEN होगा 

इसमें आप जिस चीज से पेमेंट करना चाहते उसे सेलेक्ट करे |  डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या NET बैंकिंग 
उसमे सभी DETIALS देने के बाद उसे PAY NOW पर CLICK करे तो आपका पेमेंट सुब्मेंट हो जायेगा | 
उसके बाद फिर से LOG IN करे 
जो PRINT पर क्लिक कर के प्रिंट कर ले | 
यही चीज मेरे वीडियो के मध्य से करना चाहते है देखा सकते है वह भी सब कुछ फ्री फ्री फ्री फ्री में 
THANKS YOU FOR WATCH AND READ 
ये मेरे सोशल मीडिया का लिंक है इस पर जुड़ा सकते है फ्री फ्री फ्री फ्री में 
My Instagram account link
================================================================
My Blog account link
My Facebook account Link
My Facebook page Link
My Youtube Account Link





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement