Ad Code

Responsive Advertisement

What is CCC (Course on Computer Concepts) in Hindi \ सी. सी. सी कोर्स क्या हैं | जाने पूरी जानकरी हिंदी में | @techrajmehta

हेलो दोस्तो Tech Raj Mehta  में स्वागत है | मैं आपका दोस्त अलोक राज | आज हम आपको बताएंगे | CCC Course क्या होता है आप भी CCC Course के बारे में  जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं | इस पोस्ट के जरिए हम आपको  सीसीसी कोर्स की पूरी जानकारी बताएं|
हम इस पोस्ट में सीसीसी कोर्स क्या होता है  के बारे में ऐसा जानकारी आपको देने जा रहे हैं |  जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं |अगर आप भी सोच रहे होंगे कंप्यूटर का कौन सा कोर्स  करें तो इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए | तो आपको अवश्य जाना जायेगे |


CCC Course ऐसी कंप्यूटर कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर के Basic Computer के बारे में सिखाया जाता है जिसमें आपको कंप्यूटर को ऑपरेट करना और उस पर इंटरनेट का यूज करना  सिखाया जाता है इसको करने के लिए आपको हिंदी या इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए | इसका परीक्षा ऑनलाइन लिया जाता है
What is CCC Course ? || सी. सी. सी  कोर्स क्या हैं | 
            सी.सी.सी एक Basic Computer  कोर्स हैं |इसका Full-Form Course on Computer Concepts (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स ) होता हैं | यह 3 महीना का कोर्स होता है | इसका प्रमाण पत्र का  उपयोग ( Computer क्षेत्र ) जेनेरल एग्जामिनेशन, सरकारी संस्थान और  प्राइवेट संस्थान में नौकरी के लिए  अनिवर्य कर दिया गया  हैं | 

             इसका इंतिहान(Examination ) NIELIT के द्वारा लिया जाता हैं | NIELIT का Full -Form (National Institute of Electronics & Information Technology) और हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कहते हैं |  NIELIT के द्वारा अनेक प्रकार के कम्प्यूटर का examination लिया जाता है | जैसे -ACC, BCC, CCC, CCC+ and ECC etc. Course कराये जाते है| ये सभी कोर्स में कंप्यूटर की basic  जानकारी दिए जाते है| जिसमे सीसीसी कोर्स अधिक प्रोपलेर हैं | सीसीसी कोर्स के पहले बी.सी. सी कोर्स करना चाहिए | NIELIT से पहले DOEACC के द्वारा BCC और सीसीसी का एग्जामिनेशन लिया जाता था ा 
BCC और  CCC  कोर्स कैसे करे और कहाँ से करे| 
यहाँ कोर्स को आप २ तरह से कर सकते है | 
१. पहला ऐसे संस्थानों द्वारा जिन्हें  सीसीसी पाठ्यक्रम चलने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया हैं | इस संस्थानों द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन नाइलिट ( पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी ) द्वारा  निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार किया जाता हैं | जैसे - प्राइवेट सस्थानो 
२. दूसरा तरीका है की आप स्वंय तयारी करें  और अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा देने जाये | इसके लिए आपको सीसीसी की वेबसाइट student.nielit.gov.in (Click here for go Website) पर जाना होगा और सीसीसी कोर्स के परीक्षा  के लिए CCC Course Online Registration करना होगा और स्वंय अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एडमिस्शन देना जाना हो | 
C.C.C Course का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | जानने के लिए यहाँ क्लिक करे   Click Here

CCC Course के बारे
  • शैक्षिक योग्यता -  किसी शैक्षिक योगिता पर ध्यान नहीं दी जाएगी बस आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा की जानकारी होना अनिवार्य है|
  • परीक्षा  फ़ीस - ऑनलाइन (590 रु० सभी वर्गों का ( BC, EBC, SC and ST) ) और ऑफलाइन में संस्थान के द्वारा बतया जायेगा |  
  • परीक्षा समय -  हर महीना के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है
  • परीक्षा स्थान -  नाइलिट द्वारा विशेष रूप से मान्यता प्रप्ता के स्थानों द्वारा
  • कोर्स की अवधि -  80 घंटे

C.C.C Course Syllabus 
Full Syllabus के लिए यहाँ क्लिक करें  click here
  • Introduction of Computer ( कंप्यूटर का परिचय )
  • Introducation to GUI Operating System (जी यू आई ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय)
  • Elements of Word Processing ( शब्द संसाधन का तत्व )
  • Spreadsheets ( स्प्रेडशीट्स)
  • Computer Communication and Internet ( कंप्यूटर संचार और इंटरनेट )
  • WWW and Web Browser ( WWW और वेब ब्राउज़र )
  • Communication and Cooperation ( संचार और सहयोग )
  • Creation of Small Presentations ( लघु प्रस्तुतियों का निर्माण )
My Social media profile link belong

  • Youtube channel link for Click here
  • Facebook page for Click Here
  • Twitter Click Here
  • My Email Id is - techrajmehta@gmail.com , you content me any time and reply 24 Hours under.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

HEllo Friend
Thanks for Comments

Ad Code

Responsive Advertisement